Thursday, May 11, 2023

SAMSUNG GALAXY M32 5G स्मार्टफोन में देखिए क्या होगा नया

डिस्प्ले और डिजाइन :-

इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी बल्की है। इसके साइड्स काफी मोटे हैं। ये काफी स्लिपरी भी है। फोन का बैक पैनल इसे प्रीमियम लुक देने में कामयाब रहा है। 

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। आप अपनी पसंदीदा मूवीज को HD+ रेजोल्यूशन पर देख पाएंगे। 

परफॉर्मेंस :-

इस फोन में डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोन में 7nm चिपसेट तकनीक दी गई है जो इस फोन को लंबे गेमिंग सेशन्स में मदद करती है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में Samsung का OneUI 3.1 दिया गया है जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित है।

फोन के बायमैट्रिक्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

कैमरा :-

सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर F2.2 है। फोन से अच्छी रोशनी में डिटेलिंग और क्रिस्प सेल्फी ली जा सकती हैं।

फोन में ब्यूटी मोड भी दिया गया है जो फोटो रिजल्ट को बेहतर बनाने का काम करता है। साथ ही इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर की जा सकती हैं।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर F2.2 है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर F2.4 है। चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F2.4 है। फोन के रियर कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें फन, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, एआर डूडल, प्रो, पैनोरामा, फूड, नाइट, मैक्रो, स्लो-मोशन, हाइपरलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी :-

फोन में की बैटरी डीसेंट है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

 स्टोरेज और वेरिएंट :-

इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और,

वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। 

इस फोन को हम बेस्ट बजट फोन कर सकते हैं।


One plus का 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

वनप्लस ने कंपनी का लेटेस्ट नॉर्ड सीई सीरीज फोन   नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी लॉन्च किया। इसमें स्नैपड्रैगन695 SoC और 5000mAh b को बरकरार रखते हुए एक बड़ी 6.72″ FHD + LCD 120Hz स्क्रीन, 108MP कैमरा है।

फोन शीर्ष पर ऑक्सीजनओएस 13.1 के साथ एंड्रॉइड 13 चलाता है, और कंपनी ने फोन के लिए 2 एंड्रॉइड ओएस अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है।

छोटे पंच-होल के अंदर एक 16MP का फ्रंट कैमरा है, जो CE 2 लाइट के समान है। शीर्ष पर एक इयरपीस है जो द्वितीयक वक्ता के रूप में दोगुना हो जाता है।

बटन प्लेसमेंट की बात करें तो फिंगरप्रिंट स्कैनर को एम्बेड करने वाला पावर बटन दाईं ओर मौजूद है। बाईं ओर हाईब्रिड डुअल सिम स्लॉट और वॉल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं। 3.5 मिमी ऑडियो जैक, पीआर

फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें f/1.7 अपर्चर वाला 108MP का मुख्य कैमरा, EIS, Samsung HM6 2MP का डेप्थ और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

फोन 8.3mm मोटा है, जो CE 2 लाइट से थोड़ा पतला है और इसका वजन 195 ग्राम है। पेस्टल लाइम जो हमारे पास है वह उज्ज्वल और आकर्षक है, एक प्राकृतिक, पौधे जैसा सार उत्पन्न करता है, जबकि क्रोमेटिक ग्रे

भले ही फोन में समान 5000mAh की बैटरी है, यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकता है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी रुपये से शुरू होता है। 128GB स्टोरेज संस्करण के साथ 8GB रैम के लिए 19,999 में बेस्ट बजट फोन हो सकता है |

SAMSUNG GALAXY M32 5G स्मार्टफोन में देखिए क्या होगा नया

डिस्प्ले और डिजाइन :- इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी बल्की है। इसके साइड्स काफी मोटे हैं। ये काफी स्लिपरी भी है। फोन का बैक पैनल इस...